Header Ads

सबसे तेज खबर

आज़म खान का करीबी पूर्व सीओ आलेहसन खान गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। सपा नेता आज़म खान के करीबी पूर्व सीओ सिटी आलेहसन खान को कोर्ट में पेशी के दौरान थाना सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया। 
पूर्व सीओ आले हसन खान पर कई मामलों पर मुकदमे थाना सिविल लाइन सहित अन्य थानों में चल रहे है जिसमे वो आरोपी है। आरोप है कि आज़म खान के इशारे पर दर्जनों ग्रामीणों पर एडीपीएस एक्ट में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा था और कई मामलों में आज़म खान के कहने पर अनैतिक दबा बना कर ग्रामीणों की ज़मीन भी खाली कराई गई लोगो को उनके घरों से निकाला गया। सूत्रों के हवाले से मालूम हुआ है कि पूर्व सीयो आले हसन अपने कार्य काल मे कई युवाओं और छात्रों को झूठे चरस के केस में जेल भेज चुके है इसलिये लोग उन्हें चरस वाले बाबा के नाम से जानते है। पूर्व सीयो आले हसन की गिरफ्तारी की खबर पाकर युवाओं में खुशी का माहौल है।

No comments

Powered by Blogger.