एसपी ने शहर क्षेत्र का भ्रमण कर भारी पुलिस बल के साथ की सघन चैकिंग
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा कोविड-19 वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, शहर क्षेत्र के तीनों थाना क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। भारी पुलिस बल के साथ स्टार चौराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों तथा संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की गई। वाहन चालकों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर जुर्माना किया गया।कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने के बारे में जागरूक किया गया बिना मास्क के बाहर घूम रहे व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद रामपुर के समस्त क्षेत्राधिकारियों तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के भीड़-भाड़ एवं मुख्य-मुख्य स्थानों पर स्थान बदल- बदल कर शहर एवं देहात क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहनों की सघन चेकिंग की गई।
No comments