आजम खाॅ का करीबी 25 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त मसूद खाॅ उर्फ गुड्डू गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा इनामियाॅ अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीम द्वारा इनामियाॅ अभियुक्त मसूद खाॅ उर्फ गुड्डू पुत्र शराफत खाॅ निवासी मौहल्ला अट्टा अल्लानूर थाना गंज को शाहबाद गेट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाना अजीमनगर रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-312/19 धारा 420,467,468,471,447,409,201,120बी भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम व थाना कोतवाली, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-498/19 धारा 420,447,467,468,471 भादवि में लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त मसूद खाॅ उर्फ गुडडू उपरोक्त पर 25000/-रू का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिनेश गौड निरीक्षक अपराध शाखा, विनोद कुमार आनन्द निरीक्षक अपराध थाना कोतवाली मय टीम के साथ शामिल रहें।
No comments