फ़ीस माफ़ी को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों पर कसी नकेल, ज़िलाधिकारी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश
गौरव जैन
रामपुर। बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उत्तर प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों को स्कूलों की फ़ीस कम करने और ऑनलाइन पढ़ाई न रोकने के आदेश जारी किये है।
लखनऊ से आदेश आने के बाद रामपुर ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज़िला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं जिस पर अमल करते हुए ज़िला विद्यालय निरीक्षण ने जनपद के सभी स्कूलों को पत्र लिखकर सख़्त चेतावनी दी है कि फ़ीस जमा न होने पर बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई रोकी तो अभिभावकों की शिकायत पर स्कूलों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होगी। कोविड-19 महामारी के चलते सभी स्कूल सुविधानुसार ख़ुद अपनी फ़ीस कम कर दें वरना कार्रवाई के लिए तैयार हो जाएं।
उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश आने के बाद से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मचा है।
No comments