विकास कार्यों में घपलेबाजी के साथ अवैध खनन कराने में भी फसी पट्टीकलां की ग्राम प्रधान,डीएम ने रिकवरी के भी दिए आदेश
वरुण जैन
स्वार । विकास कार्यों के घपलेबाजी के आरोप में फसी पट्टीकंला की प्रधान अवैध खनन के मामले में भी फस गई है। जिलाधिकारी ने एसडीएम को रिपोर्ट दर्ज करा रिकवरी करने के निर्देश दिए है।लेखपाल की ओर से पुलिस ने प्रधान समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एक वर्ष पूर्व क्षेत्र के पट्टी कलां में खदान विभाग व ग्राम पंचायत की भूमि पर जिलाधिकारी को अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। जिसपर डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिये थे । एसडीएम ने राजस्व टीम से जांच करा पंचायत की लगभग 360 विघा जमीन को कब्जा मुक्त करा आधा दर्जन कब्जेधारको के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा जमीन को महिला ग्राम प्रधान फूल जहां को सुपुर्दगी में दे दिया था। जिलाधिकारी को सूचना मिली कि प्रधान को सुपुर्दगी में दी गई जमीन पर बडे़ पैमाने पर अवैध खनन कर खुर्द बुर्द किया जा रहा है। डीएम ने जांच पड़ताल कराई तो मामला सही पाया। डीएम ने एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी को प्रधान फूल जहां, इकबाल, हारुन, इरफान ,लियाकत
तसलीम, उतराखंड काशीपुर निवासी बलजिंदर सिंह, मनजीत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा रिकवरी करने निर्देश दिये । रविवार को लेखपाल की ओर से पुलिस ने प्रधान फूल जहाँ समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गौरतलब हे कि पिछले दिनों विकास कार्यों की घपलेबाजी में प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। कोतवाल रुम सिंह वघेल ने बताया कि लेखपाल की ओर से अवैध खनन के मामले में प्रधान समेत आठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
No comments