8 से 12 अगस्त तक मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मे पांच दिवसीय संकाय विकास कार्यक्रम का होगा आयोजन
गौरव जैन
रामपुर। मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय मे Internal Quality Assurance Cell (IQAC) तथा फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन 8 अगस्त से 12 अगस्त को किया जा रहा है। इस पांच दिवसीय FDP का शीर्षक "INDUCTION TRAINING FOR YOUNG FACULTY MEMBERS" है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी डिजिटल शिक्षण उपकरणों के साथ कक्षाओं को शिक्षण और सीखने दोनों का समर्थन करना है एवं 21 वी सदी के कौशल छात्र की व्यस्तता को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम मे देश के विभिन्न प्रसिद्ध विश्विविद्यालयों के मुख्य अतिथि प्रवक्ता रहेंगे। इसके अंतर्गत अतिथि प्रवक्ता के रूप मे प्रोफेसर डॉ जासिम अहमद, डॉ इरम खान, डॉ आफताब आलम, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली, से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही अतिथि प्रवक्ता के रूप मे डॉ ऍम ऍम सुफियान बेग, अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से, डॉ नंदिता देब, शिशुराम दास कॉलेज, वेस्ट बंगाल से, डॉ नईम उर रेहमान किदवई, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ से तथा डॉ बी एस पाब्ला एवं डर परमजीत कौर, NITTR , चंडीगढ़ से उपस्तिथ रहेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान रहेंगे जबकि कार्यक्रम के माननीय अतिथि डॉ जासिम अहमद, प्रोफेसर जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से है। इस पांच दिवसीय कार्यक्रम के आयोजक डॉ राजेश यादव तथा इंजी अब्दुल अहद है जबकि ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ अहमद अब्दुर रेहमान तथा इंजी यासिर खान है। सह ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी इंजी हारिस रऊफ तथा सना परवीन हैं। इसके साथ ही ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर अकबर मसूद , डॉ गुलरेज़ निज़ामी, मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद कलीम, डॉ पुलकित अग्रवाल तथा साजिद अली खान एडवाइजरी पैनल के सदस्य हैं। कार्यक्रम का आयोजन गूगलमीट तथा यूट्यूब लाइव पर 8 अगस्त को प्रात: 10:30 से प्रसारित होगा।
No comments