Header Ads

सबसे तेज खबर

जिलाधिकारी ने की व्यापार बन्धुओं के साथ बैठक

गौरव जैन

रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला व्यापार बंधुओं की बैठक संपन्न हुई।
 बैठक में व्यापारियों की पार्किंग, पेयजल, सार्वजनिक शौचालय सहित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा प्रत्येक समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समस्याओं की गंभीरता को समझते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
 अघोषित बिजली कटौती एवं मीटर रीडिंग के संबंध में व्यापारियों एवं आमजन को होने वाली समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता प्रथम को निर्देशित किया कि वे शहर की विद्युत व्यवस्था को पारदर्शी तरीके से लागू कराएं तथा यह सुनिश्चित करें कि विद्युत बिल जमा करने के दौरान आमजन को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए एवं विद्युत आपूर्ति के दौरान भी अघोषित विद्युत कटौती अपरिहार्य परिस्थितियों को छोड़कर न की जाए। उन्होंने सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप जनपद में लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। व्यापारी गण भी लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें क्योंकि बाजार में आमजन का आवागमन अधिक रहता है इसलिए व्यापारीगण लोगों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुकानों पर भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.