Header Ads

सबसे तेज खबर

पेंशन योजनाओं के सत्यापन के लिए गाँवो में हो रही खुली बैठकें,अनियमितता करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्यवाही

गौरव जैन

रामपुर। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में विभिन्न पेंशन योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों की पात्रता के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।
 सत्यापन प्रक्रिया को निर्धारित पात्रता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के लिए जनपद स्तर से लेकर ग्रामीण स्तर तक कमेटियों का गठन कराया गया है ताकि कमेटियों के माध्यम से लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन हो साथ ही विकासखंड स्तर पर खंड विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत कमेटी द्वारा भेजे गए सत्यापित डाटा का रेंडम सत्यापन भी कराने के निर्देश दिए गए हैं। विकासखंड स्तर से प्राप्त डाटा के अनुसार जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्णय लिया जाएगा।
कोरोनावायरस के मद्देनजर जनपद के पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे वृद्धजन एवं गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों का समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त डाटा के आधार पर लगभग 01 लाख ऐसे लोगों का चिन्हीकरण किया गया था जो वृद्धावस्था पेंशन या विधवा पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं अथवा किसी न किसी प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। ऐसे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने के लिए जिलाधिकारी द्वारा अपील पत्र भेजा गया था जिसमें उन लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियां बरतने के लिए कहा गया था। अपील पत्रों के वितरण की जिम्मेदारी आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपी गई थी। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए थे कि अपील पत्र के वितरण के दौरान यह बात विशेष रुप से ध्यान में रखी जाए कि अपील पत्र उसी व्यक्ति को प्राप्त होना चाहिए जिसके नाम से जारी किया गया है।
अपील पत्र वितरण के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में चिन्हित व्यक्तियों में से भारी संख्या में लोगों की या तो मृतक होने की सूचना प्राप्त हुई  अथवा विभागीय डाटा में दर्ज  निवास पर  लाभार्थी  के निवासी न होने का मामला  संज्ञान में आया।
जिलाधिकारी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल जनपद, विकासखंड एवं ग्रामीण स्तर पर कमेटियों के गठन एवं पारदर्शी तरीके से पेंशन योजनाओं का  खुली बैठकर आयोजित कराते हुए सत्यापन कराने के लिए  विस्तृत कार्य योजना तैयार कराई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में लाभार्थियों की सूची चस्पा कर दी गई है तथा ग्राम पंचायत सचिव की अध्यक्षता में गठित कमेटी द्वारा खुली बैठकों का आयोजन करके लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत ऐसे लाभार्थी जो अपात्र होने के बावजूद भी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी इसके अलावा पात्रता संबंधी सत्यापन करने वाले कार्मिकों की भी जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही सहित जिला स्तरीय कमेटी द्वारा निर्धारित अन्य विधिक कार्यवाही कराई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि विकासखंड बिलासपुर,  चमरौआ, मिलक,  सैदनगर, शाहबाद  एवं स्वार  क्षेत्र में  विधवा पेंशन  योजना के अंतर्गत  कुल  30696  लाभार्थी हैं  जिनमें आंगनबाड़ियों के माध्यम से 26734  लाभार्थियों की  सत्यापन रिपोर्ट  प्राप्त हुई है। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर 1886 मृतक एवं 1910  अन्य कारणों से अपात्र चिन्हित किए गए हैं। इस प्रकार विधवा पेंशन के अंतर्गत  26734  लाभार्थियों में से 3796  अपात्रों को  चिन्हित किया गया है। इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन सहित सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं का पात्रता के आधार पर ग्रामीण स्तर पर खुली बैठकों के माध्यम से सत्यापन कराया जा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.