Header Ads

सबसे तेज खबर

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पूरे शहर का भ्रमण

गौरव जैन


रामपुर। जनपद में प्रशासन द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव एवं शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने के दृष्टिगत जारी किए गए निर्देशों के अनुसार बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम सहित सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण पूरे दिन भ्रमणशील रहे तथा लोगों को फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रेरित करते रहे।
 जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने पूरे शहर का भ्रमण किया और लोगों को अनाआवश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने के लिए समझाते रहे। उन्होंने शहर के मिस्टनगंज, किला गेट, जेल रोड, पहाड़ी गेट, शाहबाद गेट, सिविल लाइन सहित पूरे शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने बिना मास्क पहने हुए लोगों को रुकवाया तथा उन्हें मास्क के बारे में समझाते हुए मास्क भी उपलब्ध कराए।
उन्होंने नगर पालिका को साफ सफाई के संबंध में दिए गए निर्देशों का भी स्थलीय जायजा लिया तथा कमियों के संबंध में अधिकारियों को कमियां दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित भी किया। पुलिस अधीक्षक ने भी प्रत्येक चिन्हित स्थल पर पुलिस बल की तैनाती एवं सतर्कता के बारे में पूछताछ की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

No comments

Powered by Blogger.