Header Ads

सबसे तेज खबर

घरों में ही पढ़ी गयी ईद की नवाज, मस्जिदों में गिनती के नवाजी ही पहुँचे,शांति व्यवस्था को लेकर सड़कों पर भारी पुलिस बल के साथ तैनात रहे अधिकारी

वरुण जैन

स्वार/टांडा। साप्ताहिक बंदी के चलते क्षेत्र में ईद का त्योहार बड़े ही  सादगी पूर्ण मनाया गया। लोगों ने अपने घरों में ही कुर्बानी की रस्म अदा की। साप्ताहिक बंदी के दौरान सम्पन्न हुए ईद के त्यौहार पर इस बार सभी बाजार बंद रहे। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी क्षेत्र में शांति व्यवस्था को संभालने के लिए सड़कों पर रहे। 
कोरोना महामारी का असर सभी त्योहारों पर पड़ रहा है। त्योहारों पर होने वाली चहल पहल इस बार सन्नाटे में बदल गयी। जिन ईदगाहों पर भारी संख्या में लोग ईद की नवाज अदा करने जाते थे उन सभी ईदगाहों पर भी सूनसान रहा। वायरस के संक्रमण के कारण गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं देने का रिवाज भी कही गुम हो गया। एक दूसरे को फोन पर ही शुभकामनाएं देने का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने कुर्बानी की रस्म भी अपने घरों पर शांतिपूर्ण तरीके से अदा की।  साप्ताहिक बंदी के दौरान मनाई गई ईद में इस बार बाजारों में दुकानें भी बंद रही। जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। साप्ताहिक बंदी के चलते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी बेहद सचेत रहे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने सड़कों पर रहकर व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों के मार्गों पर देख स्वार व टांडा में पूरी तरह से बाजारों में बंद रहे। टांडा में जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने तहसीलदार विजय बहादुर सिंह, थाना प्रभारी माधो सिंह बिष्ट व पुलिस बल जे साथ नगर सहित क्षेत्र में दौरे पर रहे। वहीं स्वार में तहसीलदार रणविजय सिंह, कोतवाली प्रभारी रूम सिंह वघेल, ने नगर सहित नरपतनगर, मसवासी, भूबरा, मानपुर, सेमरा लाडपुर, घोसीपुर अलीगंज आदि पूरे क्षेत्र दौरा कर शांति व्यवस्था को बनाये रखा।  मसवासी चौकी प्रभारी अमरसेन,अधिशासी अधिकारी अवदेश मिश्र, वरिष्ठ लिपिक अमित चंद्रा ने नगर पंचायत कर्मियों के साथ नगर में दौरा किया।

No comments

Powered by Blogger.