Header Ads

सबसे तेज खबर

पालिकाध्यक्ष ने किया नगर का औचक निरीक्षण , दो सफाई कर्मी निलंबित

वरुण जैन



टांडा। नगरपालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां ने पालिका स्टाफ सहित नगर का औचक निरीक्षण किया जिसमें नगर के वार्ड सात में  गन्दगी को देख सम्बंधित सफाई कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया ।
ज्ञात हो कि कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते अध्यक्ष मेहनाज जहां काफी गम्भीर हैं । नगर में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को समय समय पर अवगत करा दिया था कि नगर को साफ सुथरा रखा जाए । नगर में किसी भी तरह की कोई गन्दगी बर्दाश्त नहीं की जायेगी । पूर्व में भी सफाई कर्मचारियों को  चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर नगर में गन्दगी दिखाई देती है तो सम्बंधित सफाई कर्मचारी पर कार्यवाही की जायेगी । मंगलवार को पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहां ने सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर का औचक निरीक्षण किया । जिसमें नगर के वार्ड नम्बर सात में गन्दगी देखने को मिली साफ सफाई चौपट थी जिसको देख कर अध्यक्ष मेहनाज जहां भड़क गयीं। जिसपर  तत्काल सम्बंधित सफाई कर्मचारी ननुआ और मसीचरन को निलंबित कर दिया। जिससे अन्य सफाई कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया ।

No comments

Powered by Blogger.