Header Ads

सबसे तेज खबर

नगर के मिठाई व मीट की दुकानदारों का हुआ कोरोना टेस्ट

वरुण जैन

टांडा। सोमवार को रक्षाबन्धन के त्यौहार पर मिठाई व मीट की दुकानों पर दिनभर भीड़ लगी रही जिसको मध्यनजर रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के नजरिए से मिठाई और मुर्गे व बकरे मीट के दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराया। 
ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते कोरोना के बचाब के लिए प्रशासन हर सम्भव प्रयास कर रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण न फैल पाए। जिसके चलते प्रशासन समय समय पर नगर को सेनेटाइज करा कर नगर के लोगों को कोरोना जैसी बीमारी से बचने के उपाय भी बता रहा है। इसके साथ ही मुँह पर मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया है । सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार था। अधिकांश लोग अपनी धुन में सवार थे कि किसी को ससुराल तो किसी को बहन के यहां जाना है । किसी ने मिठाई की खरीदारी की तो किसी ने महमानों के लिए मुर्गे , बकरे के मीट की , बस इसी के चलते नगर की दुकानों पर भीड़ रही , जिसको सुरक्षा के नजरिये से प्रशासन ने उन सभी दुकानदारों का कोरोना टेस्ट कराया । जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने बताया कि संक्रमण की रोकथाम हेतु  नगर के मिठाई व मीट विक्रेताओं के सैंपल जाँच को भेजे जा रहे है।

No comments

Powered by Blogger.