Header Ads

सबसे तेज खबर

शासन के निर्देशों पर साप्ताहिक बंदी में मिली रियायत, बाजार में सजी राखी व मिठाई की दुकानें, सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन

वरुण जैन


स्वार। रक्षा बंधन पर मिठाई व राखी की दुकानों को साप्ताहिक बंदी में  खोलने पर मिली छूट पर नगर सहित आसपास के क्षेत्र में राखी व मिठाई की दुकानें सज गयीं। हालांकि इस दौरान दुकानदारों ने मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया। 
गौरतलब हो कि रक्षा बंधन के त्यौहार को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने साप्ताहिक बंदी के दिन रविवार को राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गयी। जिसके चलते क्षेत्र के दुकानदारों में खुशी की लहर छा गई। वहीं त्योहार पर राखी व मिठाई की खरीदारी करने वालों को भी सुविधा मिली। नगर के खास बाजार सहित मसवासी, रहमतगंज, खुशहालपुर, सीतारामपुर, समोदिया आदि क्षेत्र में राखी व मिठाई की दुकानें सजी रहीं। यहाँ बता दें कि पूरे प्रदेश में वायरस संक्रमण के चलते सप्ताह में शनिवार व रविवार को दो दिनों साप्ताहिक बंदी लागू की गई है। जिसके चलते इन दो दिनों में सभी दुकाने पूर्णतया बंद रहती हैं। रक्षा बंधन के त्योहार पर रविवार को राखी अथवा मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी।  दुकानदारों ने भी शासन से मिली रियासत का पूर्ण सावधानी से लाभ लिया। दुकानदारों ने मास्क के उपयोग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया। दुकानों पर गिनती के लोग ही खरीदारी करते दिखाई दिए।

No comments

Powered by Blogger.