गरीबों का राशन खाने और राशन कार्ड जारी करने वालों पर सख्त कार्यवाही करे प्रशासन: परवेज़
गौरव जैन
केमरी। राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के केमरी नगर अध्यक्ष हाजी परवेज़ अली ने प्रेस नोट जारी करके शासन और प्रशासन से मांग की है कि कस्बा केमरी में कुछ करोड़पती लोग जिनमें मौजूदा सभासद भी शामिल है, गरीब जनता का राशन हड़प रहे है और यह खेल पिछले कई सालों से चल रहा है।उपजिलाअधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच में भी कई लोगो के नाम सामने आए है ऐसे लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। हाजी परवेज़ अली ने केमरी के लखपति लोगों के लिये कहा कि जो लोग सभासद या चेयरमैन की मिलीभगत से गरीब जनता का हक मार रहे है वह अपना राशन कार्ड पर मुफ्त का राशन और शासन से मिल रही दूसरी सुविधा लेना बंद करदे नहीं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।
No comments