Header Ads

सबसे तेज खबर

विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने, दहेज उत्पीड़न और गर्भपात कराने में पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा

गौरव जैन

शहजादनगर। ग्राम लालू नगला की एक युवती की शादी ग्राम चमरौआ में हुई थी, युवती के परिजनों के अनुसार शादी में 25 लाख नगद तथा घरेलू सामान दिया था लेकिन युवती के ससुराल वाले स्कॉर्पियो गाड़ी व अन्य सामान की मांग कर रहे थे और युवती को मारपीट कर,युवती के पेट में पल रहे 3 माह के गर्भ को भी गिरा दिया। युवती ने पुलिस अधीक्षक तथा महिला थाने में प्रार्थना पत्र दिए थे जिसमें दिनांक 31 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महिला थाना पुलिस ने पति शोएब नंदे, गुलशन, जैबुन तथा जेठ हसनैन के विरुद्ध धारा 313 323 498 ऐ तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

No comments

Powered by Blogger.