Header Ads

सबसे तेज खबर

राम मंदिर के शिलान्यास पर देश भर में भगवान राम की जयकार

वरुण जैन

रामपुर। एक लंबे अरसे के संघर्ष के बाद आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जा रही हैं। जिसको लेकर पूरे देश मे भगवान राम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। आज अयोध्या में भगवान राम के पवित्र भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किया जा रहा है। मंदिर की नींव रखने से पहले ही पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो गया। भगवान राम के इस भव्य मंदिर के निर्माण में देश भर के तीर्थ स्थलों की मिट्टी व जल  समाहित किया जा रहा है। माना जा रहा है इस भव्य मंदिर के दर्शन से ही सभी तीर्थ स्थलों के दर्शन का पुण्य प्राप्त होगा। अयोध्या के राम मंदिर निर्माण के लगभग पाँच सौ वर्षों का लंबा संघर्ष रहा है। क्षेत्र से भी मंदिर निर्माण के संघर्ष की शुरुआत से ही कुछ कारसेवकों ने अपना योगदान दिया। सन 1990 में क्षेत्र में राम मंदिर को लेकर कई कार्यक्रम विशाल रुप से आयोजित किये गए थे। जिसमें लोगों को जागरुक करने के लिए राम शिला पूजन, राम ज्योति यात्रा, अस्थि कलश यात्रा जैसे देशव्यापी विशाल कार्यक्रमों को पूरे क्षेत्र में आयोजित कराने में क्षेत्र के कारसेवकों का भारी योगदान रहा। आज सभी के संघर्ष की जीत को देखकर वे खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानते हैं। जिनके सामने ही भगवान राम के मंदिर के शिलान्यास की शुभ घड़ी आ गयी है। शिलान्यास होते ही तीव्र गति से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

No comments

Powered by Blogger.