Header Ads

सबसे तेज खबर

रामपुर-स्वार-बाजपुर मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ा

वरुण जैन

स्वार। रामपुर से वाया स्वार बाजपुर मार्ग की हालत  जर्जर हो गयी है। मार्ग पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। जिससे आय दिन राहगीर चोटिल होते रहते हैं। कई बार गड्डों की वजह से लोग गंभीर चोटिल भी हो चुके हैं। मार्ग की मरम्मत के बारे में संजीव वर्मा, अधिशासी अभियतां प्रा०ख०लो० नि० वि० रामपुर ने बताया कि रामपुर - स्वार- बाजपुर मार्ग वर्तमान मे क्षतिग्रस्त है जिसकी पैच मरम्मत का कार्य वर्षा ऋतू मे भी निरतंर कराया जा रहा है। ताकि जनता को कोई असुविधा न हो। इस मार्ग का सुधार का एस्टिमेट प्रेषित है। स्वकृति आने पर तत्काल नवीनीकरण कार्य करा दिया जायेगा।

No comments

Powered by Blogger.