Header Ads

सबसे तेज खबर

रामपुर स्वार मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा,तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक को रौंदा, हादसे में पिता व दो बेटे की मौत, माँ की हालत गंभीर

फ़राज़ कलीम खाँ



रामपुर। मंगलवार को रामपुर- स्वार मार्ग पर अजीमनगर थाना क्षेत्र के करनपुर अड्डे के पास स्वार की ओर से आ रही यात्रियों से भरी तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर बस खाई में जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार दंपति व बच्चे दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से घायलों को छोटा हाथी से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
घटना मंगलवार की सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे की है थाना गंज क्षेत्र के काशीपुर निवासी यूनुस पुत्र शब्बन अपनी पत्नी अरमाना व बच्चे अहद,असद व लड़की आनाबिया संग बाइक से स्वार क्षेत्र के गांव मुकरमपुर में अपनी बहन के घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक अजीम नगर थाना क्षेत्र के करनपुर के अड्डे पर पहुंची तो स्वार की ओर से यात्रियों से खचाखच भरकर आ रही प्राइवेट बस यूपी 81 ए ए 9523 ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार दंपत्ति व बच्चे दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें 5 वर्षीय असद की मौके पर ही मौत हो गई तथा पिता यूनुस पुत्र शब्बन, पत्नी अरमाना व 7 वर्षीय अहद गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को छोटा हाथी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने 7 वर्षीय अहद को मृत घोषित कर दिया और पिता यूनुस को बरेली के लिए रेफर कर दिया जहां पर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। जबकि पत्नी अरमाना को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। एक साथ तीन मौतों से घर में कोहराम मचा है और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

No comments

Powered by Blogger.