Header Ads

सबसे तेज खबर

शहीद जवान मुकेश सिंह को श्रंद्धाजलि देने पहुँचे राज्य मंत्री बलदेव औलख,नगर पालिकाध्यक्ष ने भी दी श्रंद्धाजलि

वरुण जैन




टांडा। लद्दाख की सीमा पर शहीद हुए जवान को श्रंद्धाजलि देने वालों का तांता लगा रहा। राज्य मंत्री सहित नगर पालिकाध्यक्ष  भी शहीद जवान मुकेश सिंह को श्रंद्धाजलि देने पहुँचे। इस दौरान सेना के अन्य जवान भी शहीद के अंतिम संस्कार में शामिल रहे। 
टांडा के ग्राम बादली निवासी जवान मुकेश सिंह लद्दाख की सीमा पर तैनात थे। शनिवार को उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे गाँव मे मातम की लहर दौड़ गयी। सोमवार को जवान मुकेश सिंह का पार्थिव शरीर गाँव लाया गया। जैसे ही जवान के पार्थिव शरीर के आने की सूचना फैली भारी संख्या में तमाम हस्तियों सहित लोग शहीद के अंतिम दर्शन को उमड़ पड़े।  सोमवार को शहीद मुकेश सिंह को श्रंद्धाजलि देने वालों का तांता लगा रहा। राज्य मंत्री बलदेव औलख, टांडा नगर पालिका अध्यक्ष मेहनाज जहाँ, पालिकाध्यक्ष पति मकसूद लाला सहित भारी संख्या में जवान को श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान सेना के जवान भी मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.