Header Ads

सबसे तेज खबर

हनुमान मंदिर वाली गली के मोड़ की पुलिया के बीचोबीच गड्ढा हो जाने से आये दिन हो रहे हादसे

गौरव जैन


रामपुर। शहर की हनुमान मंदिर वाली गली के मोड़ पर बनी पुलिया के बीच मे पुलिया का बहुत बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया है जिसने एक बड़े गड्ढे का रूप धारण कर लिया है गड्ढे के कारण लोगों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। आये दिन इस गड्ढे में गिरकर दो पहिया वाहन चालक अस्पताल पहुंच रहे हैं। 
नगर की मुख्य व व्यस्तम गली होने के बावजूद प्रशासन इसकी सुध लेने को तैयार नहीं है। नगर पालिका की लापरवाही की सजा आम जनता को भुगतनी पड़ रही है। जिससे जनता में प्रशासन के लिए रोष पैदा हो रहा है। स्थानीय निवासी अमन का कहना है कि लम्बे समय से पुलिया के बीचोबीच में गड्ढा होने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं फिर भी प्रशासन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा पुलिया का निर्माण तो कर दिया गया था लेकिन उस पुलिया के निर्माण में बहुत ही घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया जिससे पुलिया के बीच का हिस्सा कुछ ही समय मे टूट गया । जिससे उसमें बड़ा गड्ढा बन गया जो अक्सर हादसों का कारण बनता रहता हैं। वहीं बरसात के दौरान पानी भर जाने से गड्ढा नजर नहीं आता और लोगों को जोखिम उठाकर आवाजाही करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस गली के अंदर व आस पास बहुत से भाजपा नेताओं का घर भी है यहाँ तक कि हनुमान मंदिर के पुजारी का बेटा भाजपा की आई टी सेल में पदाधिकारी है लेकिन सबने अपनी आंखें मूंद रखी है। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत वार्ड पार्षद से लेकर नगर पालिका के ईओ एवं भाजपा के शीर्ष नेताओं से कर रखी है। लोगों ने सरकार व प्रशासन से पुलिया की मरम्मत कराये जाने की मांग की है।

No comments

Powered by Blogger.