Header Ads

सबसे तेज खबर

सीडीओ एवं एडीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

गौरव जैन


रामपुर। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता ने पूर्वान्ह 11:30 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया। उपस्थिति पंजिका के अनुसार पांच कार्मिक गैरहाजिर मिले, इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों को प्रदान की जाने वाली मान्यता से संबंधित पटल के निरीक्षण के दौरान लंबित पत्रावलियों के संबंध में कार्यवाही के लिए भी उन्होंने निर्देशित किया।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे कार्मिक जिनके एनपीएस की कटौती नहीं की जा रही है उनके संबंध में स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशानुसार निर्धारित प्रावधानों के तहत कटौती सुनिश्चित कराई जाए।
उन्होंने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी अभिलेखों को अद्यतन रूप प्रदान किया जाए तथा अभिलेखों का बेहतर रखरखाव होना चाहिए। इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.