Header Ads

सबसे तेज खबर

मोहतशम मुजतबा ने लिखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र

फ़राज़ कलीम खाँ
 
 रामपुर। युवा समाजसेवी सय्यद मोहतशम मुजतबा ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर बिजली की समस्याओं से अवगत कराया और जल्द से जल्द कार्रवाई की माँग की है। मोहतशम मुजतबा का कहना है कि  उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने मई 2020 में एक वर्चुअल मीटिंग के ज़रिये निरंतर पावर सप्लाई पर ज़ोर दिया था लेकिन इस बात को 3-4 महीने बीतने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों ही है । कोरोना महामारी के कारणवश ज़्यादा लोड ने बिजली विभाग की पोल खोल के रख दी है  उपर से मानसून के चलते आए दिन तारों पर पेड़ गिर जाने और खम्भों के खुद गिर जाने  की वजह से घंटो तक बिजली गायब रहती है जिससे की लोगों को परेशानीयो का सामना करना पड़ता है । सय्यद मोहतशम मुजतबा का कहना है कि इस महामारी के चलते चाहें वयस्क हो या बच्चे सब मोबाइल फोन, लैपटॉप और कम्प्यूटर पर अपने काम और पढ़ाई के लिए निर्भर हैं जल्दी जल्दी और ज़्यादा देर तक जाने वाली बिजली के कारणवश चार्ज करने में असमर्थ हैं  जिससे की लोगों के विकास में रूकावट आ रही है । बिजली की लाइनों में हो रहे फाल्ट की वजह से उपभोक्ता दोहरी परेशानी झेल रहे हैं।

No comments

Powered by Blogger.