Header Ads

सबसे तेज खबर

कोरोना काल में योगी सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में विफल : हाजी नाजिश खान

फ़राज़ कलीम खाँ

रामपुर । कांग्रेस के नेता हाजी नाजिश खान ने प्रेस को बयान जारी करते हुए कहा कि शहर की सड़कों की बद से बदतर हालत हो चुकी है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। राज्य की योगी सरकार कोरोना काल में प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। अनियोजित विकास की भेंट राज्यनगरी को धकेला जा रहा है। सूबे का प्रतिनिधित्व करने वाले, खुद को विकास मंत्री कहने वाले योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की दशा दिशा सुधारने में पूरी तरह नाकाम हैं । कोरोना संक्रमण का प्रकोप भी राज्यनगरी में जारी है। स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। अस्पताल में चिकित्सों व संसाधनों की कमी के चलते लोग निजी चिकित्सालयों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हो रहे है हाजी नाजिश ने कहा सरकार को यह नियम लाना चाहिए कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में कोई भी मरीज मर जाता है तो उसका सारा बिल माफ कर दिया जाना चाहिए इस बात से फायदा यह होगा कि डॉक्टर मरीज को जिंदा रखने की पूरी कोशिश करेगा और डॉक्टर की पूरी कोशिश करने के बाद अगर मरीज मर भी गया तो यह प्राइवेट हॉस्पिटल वेंटीलेटर या अन्य तरीकों से मरीज के तीमारदारों से पैसे बनाने का नाटक नहीं करेंगे हाजी नाजिश खान ने अनियोजित विकास पर बोलते हुए कहा कि बिना किसी प्रभावी योजना व नीति के एक साथ कई विभागों के निर्माण कार्य संचालित किए जाने से लोगों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। शहर की तमाम सड़कें खुदी पड़ी हैं। गली मौहल्लों की सड़कों को भी खोद कर छोड़ दिया गया है। जिससे लोग गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों में बरसाती पानी भरने से पैदा हो रहे मच्छरों की वजह से डेंगू व दूसरे संक्रामक रोग फैल रहे हैं। लेकिन जनप्रतिनिधि आंखे मूंदे बैठे हैं। जनसमस्याओं को लेकर आवाज उठाने पर विपक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है। झूठे मुकद्मे दर्ज किए जा रहे हैं। बैठकों के जरिए जनता को विकास के झूठे सपने दिखाकर ठगने का काम किया जा रहा है। लेकिन जनता सब समझ रही है और आने वाले चुनाव में कड़ा जवाब देगी। सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। प्रदेश में माफियाराज हावी है। अधिकारी जनप्रतिनिधियों की सुनने को तैयार नही है। उन्होंने कहा राज्य मे रोज हत्याकांड लूट बालात्कार होता है और सूबे के मुखिया धृतराष्ट्र की तरह आॅखे मूंदकर बैठे हैं । प्रदेश की त्राहीमाम त्राहीमाम कर रही है, माफियाराज ने प्रशासन का गला घोट कर रख दिया है परन्तु योगी जी कुंभकर्णी नींद में सो रहे है । जब साम्प्रदायिकता के नाम पर जहर उगलने की बारी आती है तो मुख्यमंत्री की नींद अचानक खुल जाती है ।

No comments

Powered by Blogger.