Header Ads

सबसे तेज खबर

होटल ओपल में अनियमितता देख जिलाधिकारी का चढ़ा पारा,तैनात डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही के दिये निर्देश

गौरव जैन


रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने जनपद में कोरोनावायरस के संक्रमण के दृष्टिगत शासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की जमीनी स्थिति जानने के लिए देर रात जौहर मेडिकल कॉलेज एवं होटल ओपल में क्वॉरेंटाइन मरीजों को प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का स्थलीय निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
होटल ओपल में पहुंचकर जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड मरीजों की देखभाल के लिए तैनात किए गए डॉक्टर गैरहाजिर मिले तथा पीपीई किट भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं थे। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तैनात किए गए डॉक्टर के विरुद्ध कार्यवाही करने तथा पर्याप्त पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
जौहर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर जिलाधिकारी ने अत्यंत बारीकी से सभी व्यवस्थाएं देखी तथा सीसीटीवी कैमरे के संचालन की स्थिति, डॉक्टर एवं स्टाफ की उपस्थिति के साथ ही  साफ-सफाई व्यवस्था  के बारे में  तैनात डॉक्टर एवं कार्मिकों से विस्तारपूर्वक पूछताछ की  तथा  कहा कि कोविड-19 हॉस्पिटल में  मास्क एवं सैनिटाइजर सहित अन्य सभी  जरूरी  वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता होनी चाहिए इसमें किसी भी दशा में लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा कोविड हॉस्पिटल में  निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं  स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता  में भी  कोई समस्या  नहीं आनी चाहिए, इसके लिए उन्होंने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य  संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।  तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कमांड सेंटर में  सभी डॉक्टर एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके विस्तार पूर्वक समीक्षा की  तथा कहा कि  कोविड-19 हॉस्पिटल  एवं  होम आइसोलेशन  में  रहने वाले मरीजों की नियमित  मॉनिटरिंग की जाए, जिसके अंतर्गत उनसे फोन के माध्यम से संपर्क करके नियमित रूप से उनके  स्वास्थ्य  के बारे में जानकारी लेते रहे  तथा  किसी भी प्रकार की  समस्या होने पर तत्काल मरीज को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराना सुनिश्चित करें।

No comments

Powered by Blogger.