ग्राम प्रधान के घर में विद्युत विभाग की चैंकिग टीम ने पकड़ी विद्युत चोरी, मुकदमा दर्ज
फ़राज़ कलीम खाँ
रामपुर। ग्राम शादी की मड़ैया में अत्यधिक बिजली चोरी की सूचना विद्युत विभाग को मिलने पर दिनांक 24-08-2020 को विभाग की टीम द्वारा ग्राम शादी की मड़ैया मे विद्युत चैंकिग अभियान चलाया गया। जिसमे ग्राम प्रधान मुर्तजा अली पुत्र जब्बार अली विद्युत चोरी से अपने परिसर पर स्थापित मीटर से बाईपास कर अतिरिक्त केबिल डालकर अवैध रूप से विद्युत चोरी करते पाये गये। विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर विद्युत चैंकिग टीम द्वारा विद्युत अधिनियम की धारा-135 के निहित प्रावधानो मे ग्राम प्रधान मुर्तजा अली पु़त्र जब्बार अली के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। उक्त ग्राम में दिन- प्रतिदिन विद्युत विभाग को विद्युत चोरी होने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस पर विभागीय टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम प्रधान के घर बिजली चोरी पकड़ी। साथ ही ग्राम प्रधान मुर्तजा अली पु़त्र जब्बार अली स्वंय तो विद्युत चोरी कर रहे थे एंव अपनी ग्राम प्रधानी की आड़ मे ग्रामवासियो से भी विद्युत चोरी करा रहे थे। इससे पूर्व में भी उक्त ग्राम में विद्युत चैकिंग के दौरान विद्युत अधिनियम की धाराओं प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त जब भी उक्त ग्राम विद्युत चैकिंग टीम चैंकिग करने जाती है तो ग्राम प्रधान द्वारा जनमानस को उकसाये जाने पर आसामाजिक तत्वो द्वारा एकत्रित होकर विद्युत विभाग की चैंकिग टीम के साथ विवाद उत्पन्न कर विद्युत चैकिंग में व्यवधान उत्पन्न किया जाता रहा है जिससे विभाग की टीम ग्राम मे पूर्ण रूप से चैकिंग नही कर पाती है।
अधिशासी अभियन्ता भीष्म कुमार ने बताया कि संज्ञान मे आया है कि कुछ असामाजिक तत्व विद्युत चोरी मे पकड़े जाने वाले व्यक्तियो से सम्पर्क कर प्राथमिकी दर्ज न होने व राजस्व निर्धारण/शमन शुल्क जमा कराने के नाम पर अवैध धनराशि की मांग कर रहे है जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही है। अतः रामपुर जनपद की जनमानस को सूचित किया जाता है कि विद्युत चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत राजस्व निर्धारण/शमन शुल्क की धनराशि सीधे कार्यालय मे उपस्थित होकर जमा करे। यदि ऐसा प्रकरण संज्ञान मे आता है, किसी व्यक्ति द्वारा धनराशि खण्ड कार्यालय मे जमा करने हेतु बाहरी व्यक्ति को दी है तो वह इसके लिए स्वंय जिम्मेदार होगा।
No comments