लंबे समय से रास्ते पर कब्जे की चली आ रही शिकायत का जॉइंट मजिस्ट्रेट ने लिया संज्ञान,जॉइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर तहसीलदार ने कब्जामुक्त कराया रास्ता
वरुण जैन
टांडा। कोतवाली क्षेत्र के गाँव में लम्बे समय से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था । जिसको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आईएएस गौरव कुमार के आदेश पर तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ ग्राम कुंडेसरा में मौके पर जा कर निपटा दिया ।
दरसल मामला क्षेत्र की दढियाल चौकी के ग्राम कुंडेसरा का है।जहां ग्राम समाज की जमीन पर गाँव के ही एक परिवार ने कब्जा कर रास्ते को बन्द कर रखा था। और पूरे गाँव पर हावी था । परिवार वाल्मीकि समाज का होने के कारण गाँव का कोई व्यक्ति उससे उलझता नहीं था। उसी रास्ते में गाँव वालों के खेत थे। जानकारी के अनुसार वह व्यक्ति रास्ते में कुत्ता बांध देता था। जिससे लोग उस रास्ते को नहीं गुजरते थे। राजस्व अभिलेखों में रास्ता लगभग 15 फिट का था। जिसकी शिकायतें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से भी हो चुकी थी। मामला टांडा एसडीएम जॉइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार के सामने पहुँचा तो उन्होंने तहसीलदार टांडा को आदेशित कर मौके का निरीक्षण कर मामले के निस्तारण करने के निर्देश दिया। जिसपर तहसीलदार महेन्द्र बहादुर सिंह ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर ग्राम कुंडेसरा में जा कर शिकायत कर्ताओं को साथ लेकर रास्ते की हदबन्दी करा दी। इस मौके पर तहसीलदार टांडा महेन्द्र बहादुर सिंह , राकेश वर्मा , लेखपाल ,पटवारी और दढियाल चौकी प्रभारी राजीव मौजूद रहे।
No comments