हिन्दू जागरण मंच ने की कार्यकारिणी की घोषणा
गौरव जैन
रामपुर। हिन्दू जागरण मंच की बैठक सरस्वती विद्या मंदिर कोसी मार्ग पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए आगामी कार्यक्रम अखण्ड भारत संकल्प दिवस को ध्यान में रखते हुए सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री हितेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 370 और 35A पर लिया गया निर्णय अखण्ड भारत की ओर लिया गया कदम है। हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी प्रशासन की आँख, कान बनकर देनी चाहिए। इसी प्रकार से हम अपने भारत को अखण्ड कर सकते हैं।
बैठक में संगठन की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिये अभिषेक सिंह को जिला महामंत्री एवं टिंकू सैनी को युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष, अतुल गुप्ता को टाण्डा नगर अध्यक्ष, लोकमन को टाण्डा नगर महामंत्री, संजीव मौर्या को मसवासी नगर अध्यक्ष, हितेश लोधी को चमरौआ खण्ड अध्यक्ष, नरेंद्र देव गंगवार को बिलासपुर नगर अध्यक्ष घोषित किया गया। संगठन के आयामों के कार्यों को ध्यान में रखते हुए बेटी बचाओ आयाम में दयालु सक्सेना व भगवान दास को जिला सहप्रमुख, स्वाबलंबन विभाग में पारस गुप्ता को रामपुर नगर प्रमुख व जितेंद्र को रामपुर नगर सहप्रमुख का नवीन दायित्व दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पारसमणि वशिष्ठ ने की सभी का धन्यवाद किया।
No comments