जाली करेंसी एवं जाली करेंसी बनाने के उपकरण व सामग्री के साथ जाली करेंसी की छपाई करता हुआ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद रामपुर में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 22/23-09-2020 को एसओजी, सर्विलांस व थाना शहजादनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नदीम मियां पुत्र स्व0 शकील मियां निवासी ककरौआ थाना शहजादनगर को जाली करेंसी की छपाई करते हुए उसके घर से गिरफ्तार किया गया। मौके से 51500 रुपये की जाली करेंसी एवं जाली करेंसी बनाने के उपकरण व सामग्री बरामद हुई।गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि असली नोट को प्रिन्टर से स्कैन करके नकली नोट तैयार कर चमकीली टेप को नोटों पर लगाकर लेमीनेटर से निकालता हूँ, जिससे नोट पर चमकीला टेप दिखने लगता है जो असली की तरह दिखाई देते हैं। रंगो को प्रिन्टर में डालकर नोटों की छपाई करता हँू जिससे नोटों पर उसी के अनुरूप कलर दिखते हैं। कैंची व रेजर ब्लेडों से कागज की कटाई करते हूँ तथा रबर बैण्ड से नोटों की गड्डियां बनाता हूँ। इन्हीं जाली नोटों को बाजार में अलग-अलग दुकान पर घर का सामान खरीदने के लिए चला देता हूँ। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कृष्ण कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना शहजादनगर मय टीम, वीरेन्द्र सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम, रेहान खान प्रभारी सर्विलांस सैल मय टीम के साथ शामिल रहे।
No comments