Header Ads

सबसे तेज खबर

खिलाड़ियों को नौकरी दे सरकार: मामून शाह

फ़राज़ कलीम खान

रामपुर। स्नूकर टूर्नामेंट बिलासपुर गेट पर चल रहा हैं स्नूकर टूर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट 2 दिन चला जिसका फाइनल अब्दुल रूमान और अदनान खान के बीच खेला गया। फाइनल में तीन मुकाबले हुए जिसमें पहला मुकाबला अदनान खान ने जीता बाकी दो मुकाबले अब्दुल रूमान ने जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि मुंबई से आए मोहित फिरोज खान जो की मुंबई में फिल्मी कलाकार है एवं शहर कांग्रेस कमेटी रामपुर के अध्यक्ष मामून शाह खान ने विजेता और उपविजेता को पुरस्कार दिए। इस अवसर पर बोलते हुए मोहित फिरोज खान ने कहा कि रामपुर में बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और रामपुर के पूर्व खिलाड़ियों ने पूरे देश में रामपुर का नाम रोशन किया है, पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग राज्यों में रामपुर के पूर्व खिलाड़ी बड़े पद पर काम कर रहे हैं। इस अवसर पर बोलते हुए मामून शाह ने कहा कि रामपुर के ऐसे खिलाड़ी जो हॉकी  फुटबॉल, क्रिकेट, बैडमिंटन और अन्य खेलों में देश और प्रदेश में खेले हैं उनको नौकरी दी जाए। जो खिलाड़ी नेशनल और यूपी खेले हैं उनको वजीफे के साथ साथ नौकरी दी जाए। रामपुर में हॉकी खिलाड़ियों का कैंप लगाकर उनको नेशनल टीम में लिया जाए। इस मौके पर गुलफाम खान, सुभान खान, रहमान अली, चितरंजन श्रीवास्तव, अब्दुल्लाह शाह खान, अब्दुल वादूड खान, इरफान मंसूरी आदि मौजूद रहें। टूर्नामेंट सचिव अदनान ने सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments

Powered by Blogger.