Header Ads

सबसे तेज खबर

चोरी के वाहनों साथ टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर सहित पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर।  पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एसओजी, सर्विलांस व थाना सिविल लाइन की संयुक्त पुलिस टीम वाहन चोर होने की सूचना पर रजा टैक्स टाइल के पीछे पड़े खण्डहर के पास पहुॅचे तो उक्त खण्डहर में खड़ी वैगनआर कार में से 03 व्यक्ति बाहर निकले और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर करते हुए व अपने आप को बचते बचाते आवश्यक बल प्रयोग कर घेर घोट कर तीनों अभियुक्तगण जिसमे टाॅप-10 व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त इमरान पुत्र दिलशाद निवासी फतेहपुर उम्र लगभग-38 वर्ष,  शहादत पुत्र भूरे उम्र लगभग-35 वर्ष, भूरा पुत्र कृष्ण उम्र लगभग-22 वर्ष को मौके से गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी की 01 कार वैगनआर, चोरी की 03 मोटर साइकिलें, 03 मास्टर चाबी, 04 फर्जी नम्बर प्लेटें, 03 अद्द नाजायज तमंचे, 03 खोखा कारतूस व 06 जिन्दा कारतूस बरामद हुए। बरामद वैगनआर कार थाना सिविल लाइन पर पंजीकृत मु0अ0सं0-310/20 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी आपस में मिलकर आसपास के जनपदों में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। हम मोटर साइकिलों को चोरी करने के बाद इनकी नम्बर प्लेट को बदल देते हैं तथा बरामद चाबियों के बारे में बताया कि इन्हीं से हम लाॅक खोलकर मोटर साइकिल चोरी करते हैं। वैगनआर कार व इन मोटर साइकिलों को हम तीनों ने मिलकर अलग-अगल जनपदों मुरादाबाद, रामपुर व सम्भल से चोरी किया है। दिनांक 19-09-2020 को वैगनआर कार हमने मोहल्ला मैगजीन से चोरी की थी। परिवार की आजीविका चलाने के लिए हम लोग वाहनों की चोरी करते हैं तथा चोरी किये गये वाहनों को बेच कर जो पैसे मिलते हैं उसे आपस में बाॅट लेते है। आज हम लोग यहाॅ मोटर साइकिलों व कार को बेचने की फिराक में आये थे कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में विजेंद्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन मय टीम,  वीरेन्द्र सिंह, प्रभारी एसओजी रामपुर मय टीम,  रेहान खान प्रभारी सर्विलांस सैल मय टीम के साथ शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.