Header Ads

सबसे तेज खबर

घर से चोरी किये जेवरात, नकदी व अन्य सामान के साथ 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

गौरव जैन

रामपुर। दिनांक 24-09-2020 को फरमान सिद्दीकी पुत्र सज्जाद हुसैन सिद्दीकी निवासी मोहल्ला कूंचा फिरंगन जेल रोड द्वारा थाना कोतवाली पर तहरीरी सूचना दी कि वह अपने घर का ताला बन्द करके अपने परिवार व माता पिता के साथ उनके इलाज के लिए दिल्ली गये थे। इस दौरान नदीम उर्फ बाबा पुत्र शब्बीर निवासी ग्राम नानकार थाना गंज हाल पता मोहल्ला कलकत्ता थाना कोतवाली ने उसके घर से 5000 रुपये की नकदी, कीमती ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिये हैं। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त नदीम एवं प्रकाश में आया अभियुक्त कपिल को चोरी किये जेवरात, नकदी व अन्य सामान के साथ किला पश्चिमी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम उर्फ बाबा ने पूछताछ में बताया कि फरमान सिद्दीकी के घर से चोरी मैंने ही की थी। मैं नशे की लत को पूरा करने के लिए मौका पाकर चोरी करता रहता हूँ। चोरी किये हुए सामान में से सोने व चांदी के जेवरात को कपिल को बेच देता हूँ। अभियुक्त कपिल ने बताया कि मैं सोने को गलाकर 24 कैरेट सोने के रूप में महंगे दाम में बाजार में बेच देता हूँ। नदीम उर्फ बाबा ने मुझे चोरी के सामान (ज्वैलरी) को देने व हिसाब किताब के लिए यहाँ बुलाया था कि पुलिस ने हमें पकड़ लिया।

No comments

Powered by Blogger.