भावाधस ने दलित युवती के साथ हुए गैंग रेप के आरोपियों की गिरफ्तारी को किया प्रदर्शन
वरुण जैन
स्वार। हाथरस मे दलित युवती के साथ गैंग रेप कर जुबान काटने के मामले में भावाधस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ ही पीडित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है ।
गुरुवार को भावाधस कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय महामंत्री दीप सिंह राही के नेतृत्व में हाथरस पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाज़ी कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौप अवगत कराया कि जिला हाथरस के थाना चांदपा गांव भूलगढी मे दलित युवती के साथ दंबगों ने गेंगरेप किया था । और उसकी जुबान काट अंग भंग कर गंभीर रुप से घायल कर दिया । लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी । उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने के साथ ही पीडित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है । ज्ञापन सौपने वालों मे कैलाश एकलव्य , राजू , पूरन ,परवेश , अजय ,महेंद्र , रवि , राजकुमार , राकेश , विनोद , महेश आदि मौजूद रहे ।
No comments