थाना सिविल लाईन पुलिस को मिली बडी कामयाबी, चरस के धंधे में लिप्त 03 चरस तस्कर गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चरस का धंधा कर लोट रहे तीन अभियुक्तगण सुहेब पुत्र मोहम्मद असलम निवासी भमरौआ उम्र-24 वर्ष, समीर पुत्र मोहम्मद असलम निवासी भमरौआ उम्र-21वर्ष, मुशर्रत पुत्र अजमत अली निवासी ग्राम परसियापुरा उम्र-35 वर्ष को माल गोदाम तिराहे से शहजादनगर की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बजाज डेमीनोर बिना नंबर जिसके इंजन व चैसिस नम्बर मिटे हुए थे तथा कुल 26000 रुपये तथा 3 किलो चरस नाजायज बरामद की गयीं। बिजेंदर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पुलिस को बताया गया कि हम लोग चरस के धंधे में लिप्त है। चरस बेचकर हम अपना जीवन यापन करते है। हमारे कब्जे से जो रूपये बरामद हुए है वे रूपये चरस को बेचकर हम कमाकर लाये थे। गिरफ्तार अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
No comments