15 किलो डोडा चूर्ण व एक मोटर साईकिल बिना नम्बर के साथ दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। थाना गंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चैकिंग के दौरान स्वार बस अड्डे से मण्डी की ओर भूर्जी की मडईया को जाने वाले रास्ते से एक मोटर साईकिल यामाहा बिना नम्बर पर आ रहे दो अभियुक्तों शाकिब पुत्र नकसद अली निवासी नईमानगंला थाना मीरगंज बरेली, गुलजार पुत्र वलीदात निवासी ग्राम बहेरा थाना फरीदपुर बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से कुल-15 किलो डोडा चूर्ण तथा एक मोटर साईकिल यामाहा बिना नम्बर के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रामवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना गंज, उ0नि0 सुरेशवीर सिंह,कां0 विकास, कां0 रोहित शामिल रहें।
No comments