Header Ads

सबसे तेज खबर

लूट की झूठी सूचना देने में पिकअप चालक गिरफ्तार

वरुण जैन

स्वार। दिनांक 07-09-2020 को पिकअप नंबर यूपी 22 टी 5846 का चालक गुड्डू पुत्र पुत्र पुत्तन  निवासी सिंगन खेडा थाना अजीम नगर द्वारा पुलिस को सूचना दी थी कि वह काशीपुर में पिकअप से टाइल्स उतारकर 50 हजार रुपये लेकर वापस आ रहा था कि स्वार रोड मुंशी गंज पर अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट की गई तथा उससे 50 हजार रु0 लूट लिए। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गई। जांच के दौरान उक्त लूट की घटना झूठी पाई गई तथा पिकअप चालक गुड्डू द्वारा  50 हजार रु0 अपने भतीजे को दिए गये थे। इस संबंध में गाड़ी के मालिक साजिद हुसैन पुत्र शाकिर अली निवासी मोहल्ला चक कस्बा व थाना स्वार की तहरीर के आधार पर थाना स्वार पर चालक गुड्डू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस द्वारा अभियुक्त गुड्डू को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

No comments

Powered by Blogger.