Header Ads

सबसे तेज खबर

04 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, 04 मोटर साईकिल, 01 आयशर ट्रैक्टर, 03 तमंचे मय 23 जिन्दा कारतूस तथा 03 फर्जी आधार कार्ड बरामद

गौरव जैन

रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर विद्याकिशोर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर मोरीगेट बन्दे के पास से 04 अभियुक्तगणों आसिम पुत्र स्व0 अजीज , आमिर पुत्र अतीक खां , आदिल पुत्र जाहिद खां , सखावत पुत्र रईस अहमद को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 04 मोटर साईकिल, 01 आयशर ट्रैक्टर, 03 तमंचे मय 23 जिन्दा कारतूस तथा 03 फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अभस्यत अपराधी हैं।


गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग मिलकर वाहनों को चोरी करके बेच देते हैं। मोटर साईकिल एच.एफ डीलक्स नम्बर यूपी 22 वाई 9923 को हमने वर्ष-2017 में थाना सिविल लाईन क्षेत्र से चोरी की थी व आयशर ट्रैक्टर को हमने दिल्ली से चोरी किया था तथा अन्य मोटर साईकिलें अलग-अलग स्थानों से चोरी की हैं। आज हम लोग इन वाहनों को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने हमें पकड लिया। फर्जी आधार कार्ड से हम अपनी पहचान छुपाकर चोरी किये गये वाहनों को बेचने में इस्तेमाल किया करते हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रविन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,  उ0नि0 नरेश कुमार, उ0नि0 जितेन्द्र सिहं, कां0 वसीम खान, कां0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 देशराज, का0 त्रिवेन्द्र कुमार शामिल रहें।

No comments

Powered by Blogger.