एस वी एम इंटर कालेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
गौरव जैन
रामपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले डॉक्टर राधाकृष्ण के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस क्रम में गणित के आचार्य अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शिक्षक छात्रों का एक अच्छा मार्गदर्शक एवं मित्र होता है और हमेशा अपने शिष्यों को जीवन में कभी हार न मानना संघर्षों से कभी न भागना मुसीबतों का डटकर सामना करना तथा जीवन में सच्चाई के मार्ग पर चलना जैसे गुण निरंतर सिखाता है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है मैं एक शिक्षक हूं और मैंने एक शिक्षक के घर में जन्म लिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य भोपाल सिंह शास्त्री ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी प्रवक्ता प्रेम प्रकाश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संतोष सिंह, संजीव सिंह, नरेंद्र मोहन, विजेंद्र सिंह सिसोदिया, विकास शर्मा, दिनेश सिंह, रवि राज सिंह आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे।
No comments