जौहर विश्वविद्यालय में किसानों की जबरन जमीन कब्जाने में एसआईटी ने आजम खां व उनके करीबियों के खिलाफ दर्ज अठ्ठाइस अभियोग में दाखिल किया आरोप पत्र
वरुण जैन
अजीमनगर। जौहर विश्विद्यालय में किसानों की भूमि को जबरन कब्जाने के मामलों में एसआईटी ने आरोप पत्र दाखिल किया है।
ग्राम सींगनखेडा का मझरा आलियागंज थाना अजीमनगर, के पीडित किसानों की जमीन जौहर विश्वविद्यालय में कब्जाये जाने के सम्बंध में थाना अजीमनगर पर वर्ष-2019 में विभिन्न अभियोग पंजीकृत हुए थे। एस.आई.टी. रामपुर द्वारा अभिलेखीय एवं सुसंगत साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त अभियोगों में बीते 24 अप्रैल को मौहम्मद आजम खाॅ व आले हसन खाॅ के विरूद्ध अरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। मौलाना मौहम्मद अली जौहर ट्रस्ट लखनऊ के उक्त अभियोगों में प्रकाश में आये पदाधिकारीगण के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 420, 447, 120बी भादवि में आरोप पत्र दिनांक 03-09-2020 को मा0 न्यायालय में प्रेषित किया गया। गुरुवार को संबंधित अभियुक्तगणों के विरूद्ध प्रेषित आरोप पत्र में नसीर अहमद खाॅ पुत्र स्व0 अहमद शाह खाॅ नि0मौ0 बैरियान, डा0 तंजीन फात्मा पत्नी मौहम्मद आजम खाॅ नि0मौह0 घेर मीरबाज खाॅ, मौहम्मद अब्दुल्ला आजम खाॅ पुत्र मौहम्मद आजम खाॅ नि0मौह0 घेर मीरबाज खाॅ, अदीब आजम खाॅ पुत्र मौहम्मद आजम खाॅ नि0मौह0 घेर मीरबाज खाॅ, निकहत अफलाक पुत्री स्व0 मुमताज खाॅ नि0 बेगम वाली बगिया मुमताज पार्क, सलीम कासिम पुत्र स्व0 कासिम मियाॅ निवासी पीर की पैठ, मुस्ताक अहमद सिद्दकी पुत्र इरषाद हुसैन निवासी 36-जगत नारायण रोड, गोलागंज चौराहा थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ, जकी उर्रहमान सिद्दकी पुत्र स्व0 अजीज उर्रहमान सिद्दकी नि0 127-कोमी एकता मार्ग वाले मियाॅ की बाजार के सामने नौचन्दी ग्राउण्ड भवानीनगर थाना नौचन्दी जनपद-मेरठ, मौहम्मद फसीह जैदी पुत्र स्व0 मौहम्मद रफी निवासी 64 स्टेशन रोड सीतापुर थाना कोतवाली जनपद-सीतापुर शामिल हैं।
No comments