एनआरसी/सीए प्रकरण में 05 अभियुक्तगण और गिरफ्तार
गौरव जैन
रामपुर। दिनांक 22-12-2019 को थाना कोतवाली पर सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 व 7 सीएलए एक्ट बनाम नाजिम आदि 116 नामजद तथा 1000 से अधिक अज्ञात व्यक्ति मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग से सम्बन्धित 33 अभियुक्तगण को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दिनांक 08-09-2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 05 और अभियुक्तगण यासिर पुत्र शकील निवासी राजद्वारा बजरिया झब्बू खा , भूरा उर्फ शावेज पुत्र गुलाम साबिर निवासी नगरपालिका के सामने हाल सराय गेट, अयान उर्फ रैयान पुत्र रिहान निवासी अमित स्कूल के सामने, रहमान पुत्र पुत्तन निवासी अमित स्कूल के सामने, मोहम्मद शमी पुत्र नूर मोहम्मद उर्फ नईम निवासी अमित स्कूल के सामने थाना कोतवाली को हामिद स्कूल के पास तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रविन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली मय टीम, उ0नि0 राजेश कौशिक, उ0नि0 लक्ष्मण सिंह शामिल रहे।
No comments