Header Ads

सबसे तेज खबर

भारतीय जनता पार्टी की ई पुस्तक विमोचन बैठक में चेयरमैन हरिओम मौर्य ने लिया भाग

वरुण जैन


स्वार। भारतीय जनता पार्टी की जिले की ई पुस्तक विमोचन वर्चुअल बैठक संपन्न हुई। जिसमें आदर्श नगर पंचायत मसवासी के चेयरमैन हरिओम मौर्य ने भाजपा की ई पुस्तक विमोचन वर्चुअल बैठक में भाग लिया। जिसमें बैठक में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के रामपुर के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल रहे प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने की पुस्तक विमोचन किया तथा कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए सेवा कार्य की सराहना की और कहा कि रामपुर जनपद के सभी कार्यकर्ता ऊर्जावान है। वर्चुअल बैठक में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में आज विश्व में भारत की साख बढ़ी है मोदी के आत्मनिर्भर भारत से पूरा देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है उन्होंने प्रत्येक बूथ पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के जन्म दिवस मनाने एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण करने एवं उनके जीवन पर प्रकाश डालने का भी दिशा निर्देश दिया एवं प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाए जाने की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने 34 स्वार टांडा विधानसभा के उपचुनाव के मद्देनजर पूरी विधानसभा में 10 हजार घरों पर पार्टी के झंडे लगाए जाने के भी दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा 34 स्वार टांडा क्षेत्र के एवं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की मांग है कि विधानसभा क्षेत्र का ही प्रत्याशी उपचुनाव में पार्टी द्वारा घोषित किया जाए जिससे लोगों को उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि यदि क्षेत्र का प्रत्याशी होगा तो लोगों की समस्याएं भी सुन सकेगा और भारी मतों से विजयी भी होगा ऐसा प्रत्याशी जो लोगों की समस्याएं लोगों के बीच में रहकर सुन सके और उनका निराकरण भी करा सके। बैठक में भाजपा मंडल महामंत्री संजीव कुमार वर्मा , स्वार नगर के पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष बृजेश सैनी, मयंक मौर्य, प्रेम किशोर सागर, अजय सागर, दयानंद शर्मा, प्रदीप सागर आदि वर्चुअल बैठक में रहे ।

No comments

Powered by Blogger.