Header Ads

सबसे तेज खबर

एंटी रोमियो टीम द्वारा 1090, 181, 112 की उपयोगिता एवं महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित कानून के विषय में दी गयी जानकारियाॅ

गौरव जैन

रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निकट पर्यवेक्षण में अपर पुलिस अधीक्षक /नोडल अधिकारी अरूण कुमार सिंह के नेतृत्व में तहसील सदर में 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरियो, बालिकाओं को औपचारिक शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने बहुआयामी आवश्यकताओं को समझने, जीवन कौशल की शिक्षा तथा पोषण एवं स्वास्थ्य पर प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से चयनित सखी एवं सहेलियों को एंटी रोमियो स्क्वायड जनपद रामपुर द्वारा सुरक्षा सुरक्षा तथा अधिकारों एवं वूमेन पावर लाइन-1090 ऑटो रिक्शा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, मेट्रो सिटी बस आदि एवं प्राइवेट ट्रांसपोर्ट, कैब/टैक्सी, ई-रिक्शा, ऑटो आदि में यात्रा करते समय रात्रि के समय सवारी न मिलने पर यूपी 112 पर कॉल कर सहायता ले सकती हैं। हेल्प डेस्क घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर-181 के विषय में तथा बाल संरक्षण अधिनियम के विषय में बैड टच और गुड टच इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त एंटी रोमियाॅ स्क्वायट प्रभारी कंचन टोलिया मय टीम द्वारा जनपद रामपुर के नगर क्षेत्र में भ्रमण कर महिलाओं एवं युवतियों को यूपी-112, 1090, 181 के बारे में जानकारी दी गयी।

No comments

Powered by Blogger.