खनन लदे ओवरलोड डंपर से बचाने में तेज़ रफ़्तार कार गहरे गड्ढे में पलटी, हादसे में चालक व उसका साथी गंभीर घायल
वरुण जैन
स्वार। खनन लदे डंपर से बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बेकाबू कार सड़क से कई फुट गहरे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में कार चालक और उसका साथी गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को नजदीक के ही अस्पताल में भर्ती कराया ।
दिल्ली के लक्ष्मीनगर निवासी उत्सव कुमार और उसका साथी चौधरी कार से बाजपुर मार्ग की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार क्षेत्र के गाँव मोतीपुरा के नजदीक पहुंची तो सामने से आए खनन से लदे ओवरलोड डंपर से बचाने के चक्कर में कार चालक उत्सव कुमार नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार बेकाबू कार मुख्य मार्ग से कई फुट गहरे खड्ड में पलट गई। हादसे के बाद घायलों में चीख-पुकार मच गई। घटनास्थल पर तमाम लोगों की भीड़ लग गई। राहगीरों ने बमुश्किल कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे की सूचना चौकी पुलिस को दी गई लेकिन कई घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। राहगीरों ने दोनों घायलों को पास ही के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं हादसे की जानकारी होने से चौकी इंचार्ज अमरसेन ने साफ इंकार किया है।
No comments