15 सितम्बर को जिले में आयोजित होगा ऑनलाइन रोजगार मेला, ऑनलाइन साक्षात्कार से विभिन्न कंपनियों में 335 पदों पर मिलेगा रोजगार
गौरव जैन
रामपुर। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह द्वारा सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से अधिक से अधिक बेरोजगारों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार मुहैया कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
जिला सेवायोजन अधिकारी सुमति मिश्रा ने बताया कि जनपद में 15 सितंबर 2020 को पुनः ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 335 पदों पर विभिन्न कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से साक्षात्कार लेंगी। रोजगार मेले में इंटर एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
पिछले महीने में आयोजित रोजगार मेले में कम अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग लेने के कारण 53 अभ्यर्थियों का ही विभिन्न कंपनियों में चयन किया गया था इसलिए 15 सितम्बर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में अधिक से अधिक अभ्यर्थी प्रतिभाग करें ताकि साक्षात्कार के अनुसार विभिन्न कंपनियों द्वारा जनपद के अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को रोजगार के साधनों से जोड़ा जा सके।
उन्होंने कहा कि रोजगार मेला पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा तथा इसमें सम्मिलित होने के लिए सेवायोजन के पोर्टल पर 14 सितंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह रोजगार मेला पूरी तरह नि:शुल्क है, इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई फीस या अन्य प्रकार से धनराशि की मांग करने पर किसी भी दशा में भुगतान न करें।
No comments