नोडल अधिकारी ने रामपुर में कोविड-19 के संक्रमण कम होने तथा संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी आने पर की सराहना
गौरव जैन
रामपुर। महानिदेशक राज्य ग्राम्य विकास संस्थान एवं उपाम तथा शासन द्वारा जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत नामित नोडल अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज एवं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुबोध कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक करके कोविड-19 व संचारी रोगों के नियंत्रण, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
उन्होंने जनपद में कोविड-19 के संक्रमण कम होने तथा संक्रमित मरीजो की संख्या में कमी आने पर सराहना की जिस पर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि कोविड -19 से बचाव के लिए और अधिक सजगता एवं तत्परता के साथ कार्य किया जा रहा है तथा जनपद में कोविड-19 के मरीजो की उचित देखभाल के लिए एल-1 होटल का अधिग्रहण कर मरीजो को उचित देखभाल के लिए एल-1 हॉस्पिटल की व्यवस्था की गयी है तथा जिला अस्पताल में आक्सीजन सिलेण्डर की प्रयाप्त व्यवस्था भी की गयी है। जनपद में एम्बुलेंस की उचित व्यवस्था की गयी है, तथा वर्तमान में आई0सी0यू0 वार्ड में कोविड-19 से संक्रमित कोई मरीज भर्ती नही है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों के घरों में स्वास्थ्य किट भी उपलब्ध कराई जा रहे हैं।
नोडल अधिकारी ने जनपद में संचारी रोग एवं साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोगों के संक्रमण पर भी प्रभावी रोकथाम के लिए जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष गतिविधियों को आयोजित किया जा रहा है एवं वृहद स्तर पर साफ-सफाई, सैनेटाइजेशन और एंटी लारवा दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। अधिकारियों की निगरानी में संचारी रोगो से बचाव एवं नियंत्रण के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहें है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज को निर्देेशित किया कि जल भराव की समस्या के लिए जल निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए जिससे कि जल भराव की समस्या न हो। इसके लिए सोख्ता गड्ढे का निर्माण किया जाए तथा नालियों को अवैध कब्जा मुक्त कराया जाए, जल निकासी के लिए तालाबों तक नालियों की पहुँच के लिए भी कार्य किए जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में कूड़े के निस्तारण के लिए डंपिंग ग्राउंड के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए 06 निकायों में भूमि उपलब्ध हो गयी है।
नोडल अधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के बारे में समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में निर्धारित मानकों के अंतर्गत पाइप लाइन पेयजल योजना को सफल बनाने के लिए ग्रामवासियों को यूजर चार्ज देने के लिए भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नरेन्द्र वल्लभ भारद्वाज, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
No comments