Header Ads

सबसे तेज खबर

कायाकल्प वार रूम से होगी विद्यालयों में सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग: सीडीओ

गौरव जैन

रामपुर। जनपद में कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए विकास भवन में कायाकल्प वार रूम बनाया गया है जिसके माध्यम से प्रत्येक सप्ताह जनपद में कायाकल्प सहित अन्य विकास के कार्यों की समीक्षा एवं मॉनिटरिंग की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज नियमित रूप से जनपद मुख्यालय से दूर-दराज स्थित गाँवों का भ्रमण कर रही हैं तथा विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन करते हुए अधिकारियों को लगातार निर्देशित भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों के सौंदर्यीकरण एवं मानक के अनुसार विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था के लिए सभी सुविधाओं की उपलब्धता हेतु निर्धारित सभी विकास कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए जनपद स्तर पर कायाकल्प वार रूम बनाया गया है जो लगातार विकास कार्यों की समीक्षा करेगा। 
मुख्य विकास अधिकारी  ने  विकासखंड स्वार के चंदूपुरा पहुंच कर पोषण माह के अंतर्गत महिलाओं को पोषण पोटली, बच्चों का अन्नप्राशन तथा पोषण वाटिका में पौधरोपण किया  इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा सितम्बर माह को पोषण माह  के रूप में मनाए जाने के उद्देश्यों के बारे में  स्थानीय लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। विद्यालयों में बेहतर भवन के लिए उन्होंने शिक्षा विभाग और ग्राम निधि के कन्वर्जेंस से विद्यालय में टूटी छतों में सुधार, पेयजल, मल्टीपल हैंडवास सिस्टम, मध्याह्न भोजन के लिए  टीन सेड, किचन गार्डन  एवं  ओपन जिम के निर्माण  को सर्वोच्च प्राथमिकता देने  के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनपद के आंगनवाड़ी केंद्रों को ग्राम निधि से  प्ले स्कूल  मॉडल पर  विकसित करने  के लिए भी संबंधित अधिकारियों को  निर्देशित किया।
किचन गार्डन और विद्यालयों की बाउंड्री वॉल मनरेगा के अंतर्गत निर्मित की जानी थी परंतु अभी तक मनरेगा द्वारा कार्य प्रारंभ न होने पर रोजगार सेवक से कार्य प्रारंभ न होने के कारण पूंछे। रोजगार सेवक से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई तथा डीसी मनरेगा व जिला पंचायत राज अधिकारी को रोजगार सेवक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा गांव में आयोजित  कार्यक्रम के दौरान राशन वितरण व्यवस्था को पारदर्शी तरीके से लागू कराने के लिए पात्रों को राशन कार्ड की उपलब्धता के साथ-साथ अपात्र लोगों के राशन कार्डों को निरस्त करने के संबंध में भी उन्होंने समीक्षा की। वहीं समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन एवं विधवा पेंशन आदि के फार्म भरवाए गए।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभु दयाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.