Header Ads

सबसे तेज खबर

सचल दल ने निरीक्षण के दौरान हुक्का बार किया सील , 2400 रु का वसूला जुर्माना

फ़राज़ कलीम खान


रामपुर। दिनांक 24/09/2020 को तंबाकू नियंत्रण सचल दल रामपुर द्वारा नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर कोतवाली क्षेत्र मे तंबाकू की दुकानो का निरीक्षण किया गया इस दौरान बाजार नसरुल्लाह खान के निकट एक हुक्का बार पाया गया जिसको सील किया गया और 2400रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। निरीक्षण के दौरान 2 दुकानो पर  कोटपा अधिनियम 2003 की धारा 6A का उललंघन होता पाया गया जिनसे 400 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।  इस अभियान के अंतर्गत 2800 रुपए वसूले गए। इस अभियान मे डॉ शहजाद हसन खान ,रिजवान मौ खान , मुख़्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आंनद देव , सलीम मियां एव पुलिस बल उपस्थित रहा।

No comments

Powered by Blogger.