Header Ads

सबसे तेज खबर

युवतियों को नौकरी का झांसा देकर कार में बैठाकर ले गए राजस्वकर्मी विष्णु शर्मा और बिजेंद्र सिंह, चलती कार में युवतियों से दुष्कर्म का किया प्रयास

गौरव जैन



रामपुर। राजस्वकर्मी दो युवतियों को नोकरी का झांसा देकर कार में बैठाकर ले गए। आरोप है कि राजस्वकर्मियों ने चलती कार में युवतियों से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवतियों की चीखने चिल्लाने के साथ विरोध करने पर राजस्व कर्मी संतुलन खो बैठा जिससे कार अन्य गाड़ी से टकरा गई। कार टकराने के बाद भी राजस्वकर्मियों ने अपनी गाड़ी की स्पीड और तेज़ कर दी तथा अपनी कार को तहसील क्षेत्र की तरफ ले जाने लगे। जिस कार से राजस्व कर्मियों की कार टकराई उन्होंने उनका पीछा कर  राजस्वकर्मीयो को रोका। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया मौके पर पुलिस व तहसील प्रशासन भी पहुँच गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पहुँचने पर युवतियों ने राजस्वकर्मियों के कारनामे के बारे में बताया। जिसके बाद प्रशासन ने युवतियों को राजस्वकर्मियों के चंगुल से मुक्त कराया।
मामला बुधवार की शाम का बताया जा रहा है। तहसील के दो राजस्वकर्मी बिजेन्द्र सिंह व विष्णु शर्मा ने क्षेत्र की दो मासूम युवतियों को तहसील में खसरा खतौनी के काम के बदले प्रति माह पाँच हजार रुपए से अधिक की आमदनी का भरोसा दिलाया। आरोप है कि बुधवार की शाम को राजस्वकर्मियों ने युवतियों को काम समझाने का बहाना बनाकर  बाहर मिलने के लिए बुलाया। पहले तो युवतियों ने देर शाम की वजह से मिलने को मना कर दिया लेकिन राजस्वकर्मियों के जरूरी काम का हवाला देने पर  युवतियां राजस्वकर्मियों के बताई जगह पहुँच गयी। जहाँ पर राजस्वकर्मी बिजेंद्र सिंह व विष्णु शर्मा कार में बैठे थे। राजस्वकर्मियों ने युवतियों को अपनी कार में बैठा कर चाय पीने को कहकर एक होटल में चले गए। जहाँ राजस्वकर्मियों ने मादक पदार्थ का सेवन शुरू कर दिया। जिस पर युवतियां डर गई और घर जाने की जिद पर अड़ गए। जिसपर राजस्वकर्मियों ने घर छोड़ने की बात कहकर कार से चल दिये लेकिन युवतियों को घर ले जाने की जगह की ओर ले जाने लगे और चलती कार में युवतियों से दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगे। जिसपर युवतियों ने चीखना चिल्लाने के साथ राजस्वकर्मियों की हरकतों का विरोध शुरू कर दिया। युवतियों के विरोध के चलते कार चालक संतुलन खो बैठा। जिसके कारण राजस्वकर्मियों की कार अधिवक्ता की कार से टकरा गई। जिसका फायदा उठाकर युवतियां कार से उतर गई। युवतियों ने राजस्वकर्मियों की हरकत अधिवक्ता को बताई तो अधिवक्ता ने पुलिस व तहसील प्रशासन को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस व तहसील प्रशासन मौके पर पहुँच गए। जिन्होंने युवतियों को उनके घर पहुँचाया। युवतियों का ये भी आरोप है कि मौके पर पहुँची पुलिस टीम व तहसीलदार ने उन पर बदनामी होने की बात कहकर कार्रवाई न करने का दबाब बनाया लेकिन मामला जिलाधिकारी के सज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने दोनों लेखपालों को सस्पेंड कर दिया।

No comments

Powered by Blogger.