Header Ads

सबसे तेज खबर

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र में भ्रमण कर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर की गई चैकिंग

गौरव जैन

रामपुर। पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया गया। शहर क्षेत्र के अधिक आवागमन वाले शाहबाद गेट आदि पर स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं दो पहिया व चार पहिया वाहनों की सघन चैकिंग की गयी।यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों व कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मास्क का प्रयोग न करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। साथ ही लोगों को यातायात नियमों एवं मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने हेतु बताया गया।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त एवं मुख्य मुख्य स्थानों पर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई।

No comments

Powered by Blogger.