युवतियों ने राजस्वकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को एसपी को भेजी शिकायत
गौरव जैन
रामपुर। नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में निलंबित हुए राजस्वकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए युवतियों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौपी है।
गौरतलब हो कि बीते बुधवार की शाम का तहसील के दो राजस्वकर्मी बिजेन्द्र सिंह व विष्णु शर्मा ने क्षेत्र की दो मासूम युवतियों को तहसील में काम दिलाने का झांसा देकर राजस्वकर्मी बिजेंद्र सिंह व विष्णु शर्मा क्षेत्र के गाँव की दो युवतियों को अपनी कार में बैठा कर ले गए। जिसके बाद राजस्वकर्मियों ने युवतियों के साथ चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। युवतियों के विरोध के चलते कार अधिवक्ता की गाड़ी से टकराने पर शुरू हुए हंगामें पर पुलिस व प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुँच गया था। जिसकी वजह से युवतियां राजस्वकर्मियों के चुंगल से आजाद हो सकी थीं। राजस्वकर्मियों की हरकत का भी खुलासा हो गया था। मामले की जानकारी जिलाधिकारी को मिली तो उन्होंने दोनों लेखपालों को सस्पेंड कर दिया था। साथ ही प्रकरण की जाँच उपजिलाधिकारी व सी ओ को सौप दी थी। शुक्रवार को युवतियों ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष राजस्वकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की शिकायत भेजी है।
No comments