जरूरी सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन का सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराएं: सीडीओ
गौरव जैन
रामपुर। जनपद में कायाकल्प के अन्तर्गत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रों का सौन्दर्यीकरण एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सभी सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई है।
मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने विकास खण्ड सैदनगर के काशीपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहॅुचकर भवन के सौन्दर्यीकरण एवं भौतिक स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने विद्यालय में कायाकल्प योजना के अन्तर्गत वाटर हार्वेस्टिंग, स्वच्छ पेयजल व्यवस्था, डायनिंग हाॅल, मल्टीपल हैंडवाॅस सहित सभी जरूरी सुविधाजनक कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण कराने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय की निष्प्रयोज्य बिल्डिंग का ध्वस्तीकरण न होने के कारणों के बारे में भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केन्द्र में उन्होंने बेबी फ्रेन्डली टाॅयलेट के निर्माण सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यों एवं सौन्दर्यीकरण के साथ ही परिसर में खाली जगह पर सुपोषण वाटिका विकसित करने के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी परिसर में पौधरोपण किया तथा किशोरियों से बातचीत भी की।
जनपद के चिन्हित ग्राम पंचायतों में 30 विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार सितम्बर माह के अन्त तक विकसित किया जायेगा जिसके लिए प्रशासन द्वारा कायाकल्प के तहत माॅडल विद्यालय के तकनीकी पहलुओं के सम्बन्ध में जेई को जिम्मेदारी दी गई है। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को भी निर्देशित किया है कि ऐसे विद्यालय जहाॅ बाउन्ड्रीवाॅल नहीं है वहाॅ मनरेगा कन्वर्जेंस के अन्तर्गत बाउन्ड्रीवाॅल निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं तथा मानकों का गम्भीरतापूर्वक पालन कराते हुए अपनी देखरेख में सभी जरूरी सुविधाओं से युक्त विद्यालय भवन का सौन्दर्यीकरण एवं निर्माण कार्य पूर्ण कराएं ताकि बच्चों को बेहतर शिक्षा का माहौल मिले।
इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार एवं जिला पंचायतराज अधिकारी वीरेन्द्र सिंह मौजूद रहे।
No comments